उन्नाव. यहां दही चौकी इलाके में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में आग लग गई। इस दौरान एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई। जबकि दो अन्य झुलसे हैं। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।
उन्नाव में दही चौकी इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस प्लांट है। मंगलवार तड़के यहां एक ट्रक (यूपी-41 एटी 6233) सिलेंडर री-फिलिंग कराने के लिए एक ट्रक पहुंचा था। जानकारी के अनुसार ट्रक के केबिन में चालक और दो अन्य लोग पांच किलो के छोटे सिलेंडर से खाना बना रहे थे। तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। चंद पलों में आग ने पूरे केबिन को पकड़ लिया।
लपटें व धुआं उठता देख प्लांट कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक केबिन में लगी आग में फंसकर एक की मौत हो गई