राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन निवारण के पदाधिकारियों ने शिकारपुर कोतवाली में पहुँचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार, व कस्वा चौकी इंचार्ज मेजर सिंह विर्क, को माला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई भी खिलवाई और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया क्षेत्र व नगर कि कुछ समस्याओं के बारे में अवगत कराया वहीं कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार, को बताया कि कस्वा चौकी इंचार्ज मेजर सिंह विर्क, ने नगर में बहुत अच्छा कार्य कर रखा है राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन निवारण के राष्टीय अध्यक्ष महेश मीना,युवा जिला अध्यक्ष सुबोध मीणा,नगर अध्यक्ष बिल्लू अन्सारी,आसमौहम्द गांजी,अतुल चौधरी,राशिद अन्सारी,मौहम्द आजम,बबलू अन्सारी, आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन निवारण कि टीम ने कोतवाली प्रभारी को किया सम्मानित